गुरदासपुर : थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए लगाया सेमिनार

0
437
गगन बावा, गुरदासपुर:
एसएसपी के निर्देश के अनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन जहाज चौक में यूनियन के प्रधान विक्की शर्मा के सहयोग से चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से एएसआई संजीव कुमार और एएसआई भगवान दास उपस्थित हुए। सेमिनार में एएसआई संजीव कुमार ने थ्री व्हीलर ऑटो चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया के सड़को एवं चौक में अपने वाहनों पर सवारियों को चढ़ाते और उतारते व वाहन को पार्क करते समय ट्रैफिक के नियमों की पालना करनी चाहिए। वाहन के कागजात पूरे रखने चाहिए आदि नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । सेमिनार में उपस्थित थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के प्रधान विककी शर्मा, उप प्रधान दलीप सिंह चालक अशोक कुमार,राजकुमार,अश्विनी कुमार,बलकार सिंह,राजन,संतोष सिंह आदि ने ट्रैफिक के नियमों की पालना करने का प्रण लिया।