Seminar On The Occasion Of International Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन 

0
241
Seminar On The Occasion Of International Women's Day
Aaj Samaj (आज समाज),Seminar On The Occasion Of International Women’s Day,पानीपत :  दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा पानीपत शाखा के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा के चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा ने की सेमिनार का मुख्य विषय तनाव मुक्त जीवन और वित्तीय क्षेत्र में अवसर रहा। शाखा के प्रधान सीए जगदीश धमीजा ने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

तनाव का मुख्य कारण हमारे व्यर्थ और नकारात्मक विचार

मुख्य वक्ता के तौर पर पधारी ब्रह्मकुमारी सेक्टर – 12 की इंचार्ज बी के सुनीता दीदी ने तनाव मुक्त जीवन पर बात करते हुए बताया कि तनाव का मुख्य कारण हमारे व्यर्थ और नकारात्मक विचार हैं। हम अपने मन में विचारों का आना नहीं रोक सकते, परंतु उनकी दिशा बदलकर नकारात्मक से सकारात्मक विचारों की तरफ ले जा सकते हैं। अन्य मुख्य वक्ता के तौर पर केनरा बैंक की पानीपत क्षेत्रीय प्रमुख सुनीता बंगोत्रा ने शिरकत की। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया और केनरा बैंक द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई लोन योजनाओं के बारे ने भी बताया और सभी सदस्यों को महिला दिवस की बधाई दी। मुख्य अतिथि सीए श्वेता पाठक ने उपस्थित महिला सदस्यों को सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित बनाए गए कानून के बारे में विस्तार से चर्चा की और सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

 

पूर्व मेयर अवनीत कौर ने सभी उपस्थित सदस्यों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी

सम्मानित अतिथि के तौर पर पूर्व मेयर अवनीत कौर ने सभी उपस्थित सदस्यों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और जनहित में किए जाने वाले कई कार्यो का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान सीए स्वाति मुखी द्वारा सह लेखिका के तौर पर लिखी किताब मैजिकल पावर्स ऑफ ग्रैटिट्यूड को भी प्रदर्शित किया गया। मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा के उपप्रधान सीए सोनू गोयल ने किया। इसके साथ ही शाखा के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह, निकासा पानीपत के अध्यक्ष सीए अंकुर बंसल एवं तत्काल पूर्व अध्यक्ष सीए मितेश मल्होत्रा शामिल रहे। महिला दिवस के अवसर पर जॉनी धमीजा, सीए कविता खुराना, सीए मीनाक्षी गेरा, सीए सीमा जैन, सीए आयुषी खन्ना, सीए रिंकू अरोड़ा, सीए दीपिका अरोड़ा, सीए शिखा मित्तल, सीए स्वाति मित्तल, सीए चरणजीत चुघ, सीए टीनू , सीए विमल परुथी आदि मौजूद रहे।