आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा “हिंदी पत्रकारिता दिवस” के शुभावसर पर एक संगोष्ठी का शानदार आयोजन करवाया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मीमांसा मलिक सीनियर न्यूज़ एंकर व विशेष आमंत्रित संजीव दीक्षित ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथियों के कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, साथ ही संगोष्ठी के शानदार आयोजन के लिए जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

दृढ़ निश्चय हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाता है

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में निरंतर नई-नई तकनीकियों का विकास हो रहा है, हमारा दृढ़ संकल्प व दृढ़ निश्चय हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ है। मीडिया सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करता है। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ तमाम गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलता है।

 

आर्य कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का शानदार आयोजन

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए

उन्होंने बताया की इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। मुख्य अतिथि मीमांसा मलिक ने कहा कि ग्लैमर  देखकर मीडिया में ना आयें, मेहनत, लग्न और समर्पण भाव से मीडिया में आएं, हमें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा मंच पर मिले प्रोत्साहन से ख़ुशी मिलती है। मेरे परिवार ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, बदलते दौर में नई-नई तकनीकीयों का आगाज हुआ है। हमारा दायित्व है की हमें निष्पक्ष और ईमानदारी से सटीक सूचनाओं को जनता तक पहुंचाना चाहिए। मीडिया के माध्यम से तमाम जानकारियां आम जन-जन तक पहुंचती है। सोशल मीडिया पर सटीक जानकारी का विश्लेषण करना चाहिए।

जीवन में चुनौतीयों का मुकाबला करना चाहिए

संजीव दीक्षित ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो धैर्य बनाकर रखें, जीवन में चुनौतीयों का मुकाबला करना चाहिए। हमें निरंतर नया सीखने का अवसर मिलता रहता है, हमें दृढ़ निश्चय व ईमानदारी से आगे बढ़ते रहना चाहिए। संगोष्ठी के अंत में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने सभी का आभार व्यक्त किया, और कहा कि आज के दौर में हमें मीडिया में आगे बढ़ना है तो नई-नई तकनीकों के साथ जुड़ना होगा। इस अवसर पर कॉलेज उप प्राचार्य व हिंदी विभागध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर, डॉ रितु मड़ाढ़, डॉ विजय सिंह, प्रो. विजय, डॉ. कंचन प्रभाती, डॉ.शालिनी, प्रो.संदीप, प्रो गोपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट