Aaj Samaj (आज समाज),Seminar On Bank Branch Audit, पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा पानीपत शाखा के सभागार में शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में बैंक ब्रांच ऑडिट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंस्टीट्यूट की सेंट्रल कमेटी ऑडिट एंड एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रेजिडेंट सीए (डॉक्टर) अमरजीत चोपड़ा जी विशेष रूप से दिल्ली से पधारे और उन्होंने सभी उपस्थित मेंबर्स को बैंक ऑडिट करते समय विशेष ध्यान रखने वाली बातों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कैश क्रेडिट अकाउंट, टर्म लोन अकाउंट, गोल्ड लोन अकाउंट, होम लोन अकाउंट, व्हीकल लोन अकाउंट आदि इन सब के दौरान बैंक से क्या-क्या गलतियां हो जाती है और अकाउंट किन-किन वजह से एनपीए हो जाता है उन सब को ध्यान में रखते हुए अपनी बैंक रिपोर्ट बनाने का मैसेज उन्होंने सभी मेंबर्स को दिया। इसके साथ अन्य वक्ता सीए गोपाल अग्रवाल ने भी इस विषय पर सभी मेंबर्स को बैंक ब्रांच ऑडिट की तकनीक से अवगत करवाया।
ऑडिट एंड एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड के अध्यक्ष सीए (डॉक्टर) संजीव सिंघल ने सभी मेंबर्स को इंस्टीट्यूट की गतिविधियों से अवगत करवाया। सीए नव्या मल्होत्रा सचिव (उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद) ने सभी मेंबर्स का इस सभागार में सेमिनार में पहुंचने पर आभार जताया। मंच का संचालन सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह के द्वारा किया गया। आए हुए सभी मेहमानों को ब्रांच के उपप्रधान सीए सोनू गोयल और सीए मितेश मल्होत्रा और सीए अंकुर बंसल के द्वारा भेंट दी गई । इस मौके पर करीब 130 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस मौके पर सीए रजत अग्रवाल, सीए चिरंजीवी सोढ़ी, सीए चरणजीत चुघ, सीए प्रभजोत कौर, सीए नैंसी, सीए भूपेंद्र सहगल, सीए दिव्य मित्तल, सीए राकेश गर्ग आदि मौजूद रहे।