Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “सफलता के सूत्र” पर एक सेमिनार करवाया गया जिसमें लगभग 111 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में माहिर प्रोफेशनल्स से इंटरेक्शन करवाना था। इस सेमिनार का शुभारंभयोगेश कुमार (संस्थापक, आर जी स्टूडियो), कुलवंत सिंह( संस्थापक, वॉइस ऑफ़ पानीपत), राकेश शर्मा (संस्थापक, w3AXIS)प्रबंध समिति से महासचिव एल.एन मिगलानी, सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, डॉ. अर्पणा गर्ग और मेधा से मिस सोनाली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
जीवन का कोई ना कोई उद्देश्य होना चाहिए
अतिथियों को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हम सबके जीवन का कोई ना कोई उद्देश्य होना चाहिए और निर्धारित उद्देश्य ही हमें जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने में मदद करते हैं। इस अवसर पर करियर एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उसकी पहली कुंजी है आत्मविश्वास। आज के हमारे इस सेमिनार का उद्देश्य भी यही था कि विद्यार्थी इन रिसोर्स पर्सन से यह सीख ले की किस तरह आत्मविश्वास के साथ किया गया हर कार्य आपको सफलता की ओर ले जाता है। इस प्रोग्राम के पहले रिसोर्स पर्सन कुलवंत सिंह, रिसोर्स पर्सन राकेश शर्मा, योगेश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सेमिनार में मंच संचालन प्रो.माधवी ने किया। अंत में डॉ. अर्पणा गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में प्रो माधवी, प्रो निशा, मेधा फाउंडेशन से मिस सोनाली, मिस्टर शाहिद अली, मिस्टर शान मोहम्मद ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो कनक , प्रो ज्योति और प्रो खुशबू मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी
यह भी पढ़े : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य