Aaj Samaj (आज समाज),Seminar Organized In IB College,पानीपत: जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “स्वदेशी स्वावलंबन अभियान” के अंतर्गत एंटरप्रेंयूरियल सागस फ्रॉम ड्रीम्स टू एम्पायर्स पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 155 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में माहिर प्रोफेशनल्स से इंटरेक्शन करवाना था।
जीवन एवं व्यवसाय के अनुभवों को भी साझा किया
इस सेमिनार के रिसोर्स पर्सन्स ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन एवं व्यवसाय के अनुभवों को भी साझा किया। इस सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, प्रीतम सचदेवा, भूपिंदर दीक्षित, धर्मवीर जांगड़ा, चंद्रशेखर (संरक्षक ,स्वावलंबी भारत अभियान), परवीन, नितिन, विक्रम चावला (सदस्य स्वावलंबी भारत अभियान), रवि गोसाई (मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य), डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ. निधि, प्रो.संगीता एवं प्रो. रुचिका बत्रा ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। अतिथियों को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उसकी पहली कुंजी है आत्मविश्वास
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हम सबके जीवन का कोई ना कोई उद्देश्य होता है और निर्धारित उद्देश्य ही हमें जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने में मदद करते हैं। करियर एवं प्लेसमेंट गाइडेंस की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उसकी पहली कुंजी है आत्मविश्वास। रिसोर्स पर्सन धर्मवीर जांगड़ा ने कहा कि सफलता पाना इसलिए मुश्किल नहीं है क्योंकि वह मुश्किल है बल्कि इसलिए मुश्किल लगता है क्योंकि हम चीजों के बारे में नकारात्मक सोचते हैं और सफलता पाने की ओर पहला कदम अपने मन मस्तिष्क में सकारात्मकता का बीज बोना है।
इच्छा शक्ति से आप जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं
रिसोर्स पर्सन भूपिंदर दीक्षित ने कहा कि इच्छा शक्ति सफलता की बड़ी चाबी है इच्छा शक्ति से आप जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। रिसोर्स पर्सन मिस्टर प्रीतम सचदेवा ने कहा कि किसी भी मुश्किल कार्य को निरंतर प्रयास से सीखा जा सकता है। प्रोग्राम में मंच का संचालन डॉ. निधि द्वारा किया गया। प्रोग्राम के अंत में रवि गोसाई ने सभी का धन्यवाद किया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में मेधा फाउंडेशन से मिस सोनाली, मिस्टर शाहिद अली, मिस्टर शान मोहम्मद, प्रो. संगीता और प्रो. रुचिका ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ पूनम मदान, प्रो.विनीता, प्रो.रितिका, प्रो.करुणा, प्रो.रीना, प्रो.शिखा, प्रो. प्रिया, प्रो. मंजु चांद आदि मौजूद रहे।
- Intelligence Agencies: खालिस्तानियों ने कनाडा के 30 से ज्यादा गुरुद्वारों में बनाई पैठ, चला रहे ‘कबूतरबाजी’ रैकेट
- 9Th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
- Deaf And Dumb Lawyer: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मूक-बधिर वकील अदालत में पेश, दुभाषिये की मदद से दलीलों पर हुई सुनवाई