Aaj Samaj (आज समाज),Seminar organized by Chartered Accountant Student Association,पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा पानीपत शाखा के सभागार में सीए के विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पानीपत चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए अंकुर बंसल की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता सीए आयुश्री खन्ना ने सभी उपस्थित बच्चों को एग्जाम के समय उत्साहित होकर और अपने सभी विषयों की समय सारणी बना कर पढाई करने के लिए कहा और उन्होंने कम समय में अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए कई तरीके बताएं जिसे सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे से समझा और सभी विद्यार्थियों बहुत ही उत्साहित नजर आए।

इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे

पानीपत शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सीए अंकुर बंसल ने कहा कि आगे भी विद्यार्थियों के लिए हम इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे। इस मौके पर ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सेमिनार में नव्या, खुशबु, सार्थक, पलक गोयल, केशव, रजत, तमन्ना, डॉली, संयम जैन, रचित, कार्तिक, तन्नु, मानसी, कनिका मित्तल, संयम जैन, गुन, अंजलि, भूमि, उमंग, आरती, उपासना एवं लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।