गुरदासपुर : ट्रैफिक नियमों की जानकारी बारे लगाया सेमिनार

0
392
giving information
giving information

गगन बावा, गुरदासपुर :
एसएसपी डा. नानक सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की और से टैक्सी यूनियन दीनानगर में प़धान राजेश कुमार के सहयोग से टैक्सी ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सैल के इंचार्ज सब इंसपेक्टर कुलदीप राज और एएसआई संजीव कुमार उपस्थित हुए। इस दौरान सब इंसपेक्टर कुलदीप राज ने टैक्सी ड्राइवरों को रोड साइन एवं रोड मार्किंग के बारे में जानकारी देते हुए अपने से अगले वाहन को ओवरटेक करने के सुरक्षित नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कभी भी मोड़, चौक चौराहा, तंग पुल पर अगले वाहन को औवरटेक नहीं करना चाहिए। इस दौरान टैक्सी चालक रमन कुमार, विनोद कुमार, कुलविंदर सिंह आदि ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का प़ण लिया।