Shri Kapil Muni Mahila College :महिला कॉलेज में एचआईवी व नशा मुक्ति को लेकर सेमिनार आयोजित

0
191
श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ मुख्य वक्ता।
श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ मुख्य वक्ता।

Aaj Samaj (आज समाज) ,Shri Kapil Muni Mahila College,मनोज वर्मा,कैथल: श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एचआईवी व नशा मुक्ति  सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विनय गुप्ता व काउंसलर गीता सिंह ने एचआईवी के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब इंचार्ज डॉ रामजुवारी ने किया।  वही एक नई दिशा फाउंडेशन के महानिदेशक संदीप कुमार द्वारा नशे को लेकर  छात्राओं को जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार नशा समाज को खोखला कर रहा है जिससे आज समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियों जन्म ले रही हैं । वहीं डॉ विनय ने बताया कि एचआईवी कैसे फैलता है। इसे कैसे बचा जा सकता है और यह टेस्टिंग कहां-कहां उपलब्ध है। सरकारें इसके लिए क्या कार्य कर रही हैं। इसकी जानकारी साझा की।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला रेड क्रॉस टी प्रोग्राम के अधिकारी प्रोग्राम मैनेजर उषा गौतम अकाउंटेंट, वीरेंद्र सिंह, स्टाफ सरोज देवी, मनदीप,  निशा देवी, संदीप कुमार व कॉलेज के  प्राध्यापक डॉ सुनील गर्ग, शीला, रितु, कविता व छात्राएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook