पीसीसी एकेडमी में साइबर क्राइम विषय पर सेमिनार का आयोजन

0
222
Seminar on cyber crime organized in PCC Academy
Seminar on cyber crime organized in PCC Academy

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : गुरुवार को पीसीसी एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मॉडल टाउन ब्रांच के शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ने शिरकत की। मौके पर मौजूद पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने नीरज शर्मा का स्वागत किया। शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ने बच्चों को बैंक के बारे में ज्ञान दिया एवं सभी बच्चों को कहा आज आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहा है, हमें मोबाइल पर आए हुए किसी भी गलत मैसेज को क्लिक करने से हमारे खाते में से पैसे कहीं और जा सकते हैं।

 

  • सतर्क रहकर ही पैसों का लेनदेन मोबाइल से करें :  नीरज शर्मा

 

मोबाइल पर आए हुए ओटीपी किसी अनजान को नहीं देना चाहिए

आजकल के युवा पीढ़ी बहुत जल्दी-जल्दी मैसेज को बिना पढ़े क्लिक कर देते है, जिससे उनके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं, या पैसे साइबर क्रिमिनल्स के खातों में चले जाते हैं। फिर माता-पिता को परेशान होना पड़ता है। माता-पिता की मेहनत की पूंजी उन लोगों के हाथ में चली जाती है, जो सारा दिन घर बैठकर ठगी के बारे में सोचते हैं। इसीलिए सभी बच्चों को शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ने कहा ध्यान पूर्वक, सतर्क रहकर ही आप पैसों का लेनदेन मोबाइल से करें। इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा इस तरह के सेमिनार करवा कर बच्चों के अंदर जागरूकता पैदा की जाती है एवं समाज में एक ऐसा संदेश जाता है, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी ठगी का शिकार ना हो, नीरज शर्मा ने बच्चों को कहा हमें सतर्क रहना चाहिए, अपने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी किसी अनजान को नहीं देना चाहिए। इस मौके पर राजीव परुथी ने नीरज शर्मा का धन्यवाद किया। इस मौके पर सिमरन, पलक, संजना, तनु, रेनू, भावना आदि मौजूद रहे।