आज समाज डिजिटल पानीपत:
पानीपत। आईबी कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के तत्वावधान में “द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया” की उत्तरी भारतीय क्षेत्रीय परिषद् की पानीपत शाखा द्वारा करियर काउन्सलिंग समिति के अंतर्गत “करियर जागरूकता” पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के प्रेरणादायी उदबोधन से हुआ। कार्यक्रम में आईसीएआई पानीपत शाखा के चेयरमैन सीए अंकुर बंसल, सचिव सीए रविंदर सिंह कार्यकारिणी सदस्य सीए भूपेंदर दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य सीए जगदीश धमीजा एवं ब्रांच इंचार्ज मिस. ममता मौजूद रहे।
प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों का जागरूक होना अति आवश्यक
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए कुनाल कथूरिया रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न उदाहरणों द्वारा सीए की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने अकाउंटेंसी को पूरे विश्व की महत्वपूर्ण भाषा का नाम दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य स्थिर होना चाहिए तभी हम अपने जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने मेहनत व लगन को सीए का मंत्र बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों का जागरूक होना अति आवश्यक है।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. अजयपाल सिंह और प्रो. माधवी ने अहम् योगदान दिया। मंच का संचालन प्रो. मनीत कौर द्वारा किया गया और तकनीकी कार्यभार प्रो. सुखजिंदर सिंह और प्रो. मुनीष गुप्ता ने संभाला। इस कार्यक्रम में प्रो राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, प्रो. विनीता, प्रो. साक्षी, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. रीना रानी, प्रो. करुणा, प्रो आकांक्षा, प्रो पूजा डूडेजा, प्रो रुचिका, सोनिया विरमानी, प्रो. रितिका जताना व प्रो. जागृति उपस्थित रहे।