Seminar On Artificial Intelligence : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सेमिनार संपन्न

0
120
Seminar On Artificial Intelligence
Aaj Samaj (आज समाज),Seminar On Artificial Intelligence, पानीपत : दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सेमिनार संपन्न हुई। अध्यक्षता शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा रहे। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कभी भी सीए की जगह ले सकता है। इससे सीए के काम आसान हो जाते हैं। मुख्य वक्ता सीए भूपिंदर दीक्षित ने बताया एनजीओ शुरू करने और ट्रस्ट-सोसायटी में कौन सी उचित रहती है, इनके वार्षिक अनुपालन के बारे में बताया। सोशल आडिटर की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
दूसरे मुख्य वक्ता सीए गुरवीन नारंग ने चैट जीपीटी पर कि इसका उपयोग कर हम अपने काम को आसानी व स्पीड से कर सकते हैं। हम अपनी प्रैक्टिस में इसे उपयोग करके अपने काम को मिनटों में कर सकते हैं। चैट जीपीटी का कुछ लोगों द्वारा गलत प्रयोग करके फ्रॉड करने से संबंधित जानकारी भी दी गई और इससे बचने का तरीका भी बताया। मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए जगदीश धमीजा ने किया। सम्माननीय अतिथि सीए ऋतु अरोडा (निकासा चेयरपर्सन अमृतसर) रही। अतिथियों को फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह सम्मान के रूप में भेंट की। इस मौके पर सीए अंकुर बंसल, सीए दीपिका अरोडा, सीए कुणाल कथूरिया, सीए मुकेश मित्तल, सीए जोगिंदर गाबा, सीए जितेंद्र बांगा, सीए स्वाति गर्ग, सीए मुकेश टुटेजा, सीए मनमोहन शर्मा, सीए विकास शर्मा, सीए विनय वाधवा, सीए अंकित गोयल, सीए प्रताप, सीए राकेश गर्ग, सीए सुधीर शर्मा मौजूद रहे।