Seminar at PCC Academy
पीसीसी एकेडमी में किया एक सेमिनार का आयोजन
आज समाज डिजिटल,पानीपत
Seminar at PCC Academy: आगामी परीक्षाओं को लेकर एकेडमी में मंगलवार एक सेमिनार का आयोजन किया गया। चूंकि जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आते हैं, वैसे वैसे कुछ बच्चों के अंदर डर की भावना पैदा होनी शुरू हो जाती है। इस मौके पर निदेशक पीसीसी एकेडमी राजीव परुथी ने कहा हमें अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए कि हमने कितनी मेहनत की है यदि आप एग्जाम के दिनों में आत्मविश्वास कम होगा तो एग्जाम अच्छे नहीं होंगे। इंसान को ज्ञान होता है या किसी चीज की नॉलेज होती है वह कभी नहीं डरता। डरता वह है जो पढ़ता नहीं है। डरता वह जिसे अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना में कमी दिखती है। हमें एग्जाम के पैटर्न को सही तरीके से समझना चाहिए।
पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी के अनुसार हमें सबसे पहले पेपर को ढंग से पढ़ना चाहिए एवं छोटे प्रश्नों को सबसे पहले करना चाहिए। युवा बच्चे एग्जाम को बहुत तेजी से कर कर जल्दी जाने की होड़ में रहते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। हमें एग्जाम करने के बाद कम से कम 2 बार उसे दोबारा से पढ़ना चाहिए, कि कोई गलती तो नहीं की। आपकी छोटी सी एक गलती आपका भविष्य खराब कर सकती है। राजीव परुथी के अनुसार आपकी कामयाबी एक नंबर से रह भी सकती है। ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जो अपने जीवन में असफल या सफल हुए तो केवल एक ही नंबर से उनके जीवन में एक नंबर से ही उनकी किस्मत में बदलाव देखा गया है। इसीलिए राजीव परुथी के अनुसार हमें सही ढंग से तरीके के साथ पढ़कर ही जाना चाहिए। एग्जाम के दौरान हमें इधर-उधर ना देख कर अपना ध्यान अपने क्वेश्चन पेपर की तरफ ज्यादा रखना चाहिए, क्योंकि किसी ने कहा है यदि आपको प्रश्न सही तरीके से पता है तो उत्तर उसी में छुपा होता है। एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने सभी युवाओं को आने वाले पेपरों के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा। इस मौके पर शिल्पा परुथी, ज्योति आदि उपस्थित रहे। (Seminar at PCC Academy)