Aaj Samaj (आज समाज),Sell Spurious Oil, पानीपत : रिफाइनरी कुताना रोड स्थित एक किराने की दुकान पर पुलिस ने तेल कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर छापा मारकर 117 बोतल नकली सरसों के तेल की बरामद की। दुकानदार इन बोतलों पर एक दूसरी कंपनी का मार्का लगाकर बेच रहा था। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिफाइनरी के नजदीक गुलशन कुमार पालाराम मार्केट में किराना एंड बर्तन स्टोर के नाम पर अपनी दुकान चला रहा है। सरसों का तेल बनाने वाली फार्च्यून नामक कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि रिफाइनरी कुताना रोड पर एक किराने का दुकानदार उनकी कंपनी का लेवल इस्तेमाल कर नकली सरसों के तेल की सप्लाई कर रहा है।
कुल 117 बोतल बरामद की
कंपनी की ओर से रिशु मिश्रा नामक एक अधिकारी ने सदर थाने में इस मामले की सूचना देते हुए उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और पालाराम मार्केट में उक्त दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान के अंदर से 10 पेटी तेल जिन पर फार्च्यून कच्ची घानी का प्योर तेल का लेवल लगा हुआ मिला। पुलिस ने जांच के दौरान सभी पेटियों में से कुल 117 बोतल जो सभी एक एक लीटर की बरामद की। पुलिस ने इन पेटियों में से तेल के कुछ सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं। सदर थाना पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट की धारा 63 के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।
वर्जन
एक दुकानदार के खिलाफ नकली तेल बेचने के मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप