Sell 786 number note : जानिए तरीका जबरदस्त कमाई का

0
153
786 नंबर वाले नोट

Sell 786 number note: आज के समय में कौन नहीं हैं, जो घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने की सोचता और तरीका सर्च करता है। जिससे इस तरह के कमाई के लिए आप के पास में कोई स्किल होना चाहिए। अगर आप के पास में कई जरुरी स्किल नहीं हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि यहां पर जबरदस्त तरीका बता रहे है। जी हां आपके पास में यहां पर बताए गए नोट या सिक्के होने चाहिए जिसे आप लिस्ट करके सेल कर पाएं।

अगर आपके कलेक्शन में कोई एंटीक नोट्स और क्वाइंस हैं, तो इसे तरीके से तगड़ा पैसा कमा सकते हैं। हम यहां बात कर रहे हैं 786 रुपए के नोट की। अगर आपके पास 786 नंबर के 1,5,10,20,50 या फिर 2000 रुपए के नोट हैं, तो आप इन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। आप को बता दें कि इस तरह के नोट या सिक्कों अच्छी खासी मांग चल रही है। जिसे सेल करने करने क लिए आप को कहीं पर भटकना नहीं है, जिससे घर बैठे लिस्ट करके सेल किया जा सकता है।

786 नंबर वाले नोट बना रहे अमीर

अगर आप के पास में यह गुलाबी रंग का यह नोट जिस पर अगर 786 नंबर अंकित है। तो उससे हाथों-हाथ इंटरनेट पर सेल किया जाता है। 786 नंबर को मुस्लिम धर्म में ही नहीं बल्कि ऐसे कई धर्म में लकी माना जाता हैं, इसके पीछे की वजह हैं कि लोग इसे बरकत या वरदान मानकर अपने दुकान या ऑफिस में रखते हैं, जिससे लोगों को खरीदार तुरंत मिल जाता है।

तो वही आप के पास में 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपए के नोट में 786 नंबर हो सकता हैं। जिसके लिए आप को कुछ ज्यादा नहीं करना है। यहां पर बताए गए तरीके से लिस्ट करना होगा।

ऐसे घर बैठे सेल करें 786 नंबर वाले नोट
सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं।
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
जिसमें नाम, फोन नंबर, जैसी जानकारी के साथ रजिस्टर्ड करें।
इसके बाद में फोटो, कीमत, और खासियत को साइट पर अपलोड कर दें।
जिसके बाद में Ebay पर आ रहे विजिटर को एड दिखेगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के इच्छुक होगें।
जिसके बाद में खरीददार यहां पर संपर्क करेगा
आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते है।