Haryana Loksabha Election: सैलजा ने सबसे ज्यादा 90 लाख खर्चे, अशोक तंवर को खर्च से ज्यादा मिला चंदा

0
217
कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्चे का ब्योरा जमा कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर तय सीमा के मुताबिक एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रुपये खर्च कर सकता है। हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार ने तय सीमा से बाहर जाकर चुनावी खर्च नहीं दिखाया है। हरियाणा में सबसे ज्यादा खर्च सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किया है। चुनाव आयोग को दिए लेखा-जोखा में उन्होंने अपना चुनावी खर्च 90 लाख 53 हजार 257 रुपये दिखाया है। वहीं, सिरसा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक तंवर ने चुनाव में जितना खर्च किया, उससे ज्यादा उन्हें चंदा मिल गया। चुनाव में उन्होंने कुल 50 लाख 82 हजार रुपये खर्च किया, जबकि पार्टी और अन्य लोगों से करीब 52 लाख रुपये का चंदा मिला। चुनाव आयोग के दिए हिसाब के मुताबिक उन्होंने चुनाव में सिर्फ दस हजार रुपये खर्च किए हैं। इसी तरह राजबब्बर को भी खर्च के बराबर ही चंदा मिल गया। अंबाला लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने अपने चुनाव में करीब 87 लाख रुपये खर्च किया। चंदे के तौर पर उन्हें करीब 56 लाख रुपये मिले। वहीं, अंबाला लोकसभा क्षेत्र से जीते वरुण मुलाना ने मात्र 47 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं, कुरुक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार अभय चौटाला ने 47 लाख, भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने 77 लाख और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी साझा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने 55 लाख रुपये खर्च किए। हिसार में उम्मीदवारों ने अपने प्रचार में खूब पैसा बहाया है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने 85 लाख, भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने 89 लाख और जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने 65 लाख रुपये खर्च किए। सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने करीब 70 लाख रुपये और कांग्रेस सांसद सत्यपाल ब्रह्मचारी ने 82 लाख रुपये खर्च दिखाया है। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 75 लाख रुपये खर्च किया, वहीं उनके सामने भाजपा के उम्मीदवार डा. अरविंद शर्मा ने करीब 78 लाख रुपये खर्च किया। भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने करीब 82 लाख और भाजपा सांसद धर्मबीर ने 76 लाख अपने चुनाव में खर्च किया। वहीं, गुरुग्राम से सांसद व भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने चुनाव में करीब 81 लाख रुपये खर्च किया और जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने करीब 52 लाख रुपये खर्च किया और इतना ही उन्हें चंदा भी मिल गया। चुनाव आयोग को दिए हिसाब के मुताबिक भाजपा ने अपने ज्यादातर उम्मीदवारों को चंदा दिया है। पार्टी ने बंतो कटारिया, रणजीत सिंह चौटाला, डा. अरविंद शर्मा, अशोक तंवर, मोहनलाल बड़ौली, धर्मबीर को 50-50 लाख चंदे के तौर पर दिए, जबकि राव इंद्रजीत सिंह को करीब 12 लाख रुपये पार्टी ने चंदा दिया। वहीं, नवीन जिंदल की ओर से दिए ब्योरा के मुताबिक उन्हें पार्टी की ओर कोई चंदा नहीं मिला है। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से कोई चंदा नहीं मिला है।