- डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिले वासियों से की अपील, घर-घर लहराए तिरंगा
Aaj Samaj (आज समाज),Selfie With Tiranga,पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक नागरिक अपने घरों,कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी जरूर भेंजें। यह आह्वान वीरेंद्र कुमार दहिया ने मतलौडा में आयोजित तिरंगा यात्रा में जिला वासियों से किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी आरती दहिया, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान है,जिसमें हमें हमारी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर तिरंगा के साथ सेल्फी लेते हुए वेबसाइट हरघरतिरंगाडॉटकॉम पर अपलोड करनी है। गौरव पट्टिकाओं के साथ सेल्फी, तिरंगे के साथ सेल्फी की फोटो सांझा कर सकते हैं,जिससे कार्यक्रम के प्रति हमेशा यादगार बनी रहेगी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। सरकार द्वारा यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और तिरंगे झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया है।
यह भी पढ़ें : BPL Card : बीपीएल कार्ड धारकों की दो श्रेणियाँ बनाकर सरकार ने किया भद्दा मजाक:त्रिलोचन सिंह