आज समाज डिजिटल,हिसार:

कश्मीर में प्यार से सब कुछ जीत सकते हैं जैसे सेल्फ़ी विद् डॉटर ने लडकीयों का विश्वास जीतकर ख़ुशियों फैला दी और इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जिस कश्मीर से पिछले लगभग 7 साल में एक भी सेल्फ़ी विद डॉटर अपलोड नहीं हुई वहॉं से सिर्फ़ 1 महीने में सुनील जागलान की अपील पर 2000 से ज़्यादा सेल्फ़ी विद् डॉटर आ आ है और यह सब हुआ वहॉं के लोगों का सुनील जागलान के काम पर व महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विश्वास से , यह शब्द हैं कश्मीर से सेल्फ़ी विद डॉटर दिवस के कार्यक्रम में आई सेल्फ़ी विद् डॉटर के सिग्नेचर कैपेंन की चुनी गई ब्रॉंड एम्बेसडर इशरत बशीर का। हिसार में अबकी बार सेल्फ़ी विद् डॉटर दिवस पर अवार्ड फ़ंक्शन आयोजित किया जिसमें कश्मीर, मध्या प्रदेश व आसाम से लडकीयों ने भाग लिया।

सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान से लडकीयों को मिल रहा सम्मान

मुरैना से राष्ट्रपति बाल पुरस्कार विजेता व बेस्ट सेल्फ़ी विद् डॉटर पुरस्कार विजेता अद्रिका ने कहा सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान से लडकीयों को सही सम्मान मिल रहा है और मुझे गर्व है कि मैं इस टीम का हिस्सा बनकर काम करूँगी ।
सेल्फ़ी विद् डॉटर अवार्ड फ़ॉर जर्नलिज़्म जितने वाली परी साईका ने कहा कि यह तो बहुत सम्मान की बात है इस अवार्ड के लिए मुंडे चुना । ग़ौरतलब है कि असम की परी साईका अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार हैं जिन्होंने लिंगानुपात सुधार व लडकीयों की मानव तस्करी पर बहुत प्रभावशाली व जोखिम भरी रिपोर्टिंग की है। सेल्फ़ी विद् डॉटर अवार्ड फ़ॉर पंचायत के विजेता अभिषेक सिंह प्रधान पलिया लोहानी ज़िला अयोध्या ने कहा कि हमने गॉंव में महिला सशक्तिकरण के लिए गॉंव में लाईब्रेरी बनाई है तथा एक रास्ते का नाम सेल्फ़ी विद् डॉटर मार्ग रखा है तथा जल्द ही बहुत बड़ा सेल्फ़ी विद् डॉटर का स्टैच्यू ग्राम पंचायत द्वारा लगवाया जाऐगा । हम पूरी तरह से सेल्फ़ी विद डॉटर के बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट पर कार्य करेंगे।

हरियाणा से आरंभ हुआ सैल्फी विद डॉटर अभियान

सेल्फ़ी विद् डॉटर के फ़ाऊंडर सुनील जागलान ने कहा कि हमारा मक़सद है इस अभियान के द्वारा देश भर से ऐसी प्रेरणादायी लडकीयॉं को समाज के सामने सेल्फ़ी विद् डॉटर के द्वारा लाया जाए जिससे अन्य लडकीयों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव की ब्यार बहें । इसके साथ ही उन्होंने सेल्फ़ी विद् डॉटर की वो कहानी मंच से साझा की किस तरह सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान का जन्म हुआ। सुनील जागलान ने कहा कि कश्मीर में आज़ादी के बाद के सबसे बड़े बदलाव के लिए जाना जाऐगा सेल्फ़ी विद् डॉटर ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरों के दौरान बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान के इस अभियान की दिल खोलकर तारीफ कर चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके माता-पिता को गर्व का अहसास कराने वाले इस अभियान को अंगीकार किया हुआ था। हरियाणा से आरंभ हुए इस अभियान से अब सार्क देश के साथ यूरोप के देश की बेटियों और उनके माता-पिता ने भी खुद को जोड़ लिया है।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण