नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि स्वदेशी अपनाएं। स्थानीय वस्तुओं का प्रयोग कर भारत को आत्मनिर्भर बनाएं, इस आह्वान के बाद अमित शाह का गृह मंत्रालय सामने आया है और अब उनकी कही बात पर गृहमंत्रालय ने अमल करना शुरू कर दिया है और यह निर्णय लिया गया है कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीन में एक जून से केवल स्वदेश निर्मित वस्तुओं की ही बिक्री होगी। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि इसके बाद करीब दस लाख सीएपीएफ के जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य स्वदेश निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि सीएपीएफ के अंतर्गत देश के अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी आते हैं।