Self Employment to 150 Youth: 150 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 93 लाख 2 हजार का दिया ऋण

0
415

मनोज वर्मा, कैथल:

Self Employment to 150 Youth: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अब तक जिला के 150 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 93 लाख 2 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें से 8 लाख 57 हजार रुपये अनुदान राशि है।(Self Employment to 150 Youth) गत फरवरी माह के दौरान निगम द्वारा 23 युवाओं को 12 लाख 70 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1 लाख 35 हजार रुपये अनुदान राशि है।

Read Also: AAS Portal Haryana: राइट टू सर्विस के दायरे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील : दहिया

निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए उपलब्ध करवाया ऋण Self Employment to 150 Youth

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 150 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 93 लाख 2 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया।(Self Employment to 150 Youth) निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

जिला में पशुपालन के लिए 66 लाभार्थियों को प्रथम पशु के लिए 33 लाख रुपये, भेड़ पालन के लिए 2 लाभार्थी को एक लाख 80 हजार रुपये, सूअर पालन के लिए 3 लाभार्थी को 1 लाख 80 हजार रुपये, औद्योगिक क्षेत्र शुरू करने के लिए 4 लाभार्थियों को 2 लाख 30 हजार रुपये, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 36 युवाओं को 24 लाख 87 हजार रुपये,

एनएसएफडीसी स्कीम के तहत एमसीएफ के अंतर्गत 31 लाभार्थियों को 23 लाख 25 हजार रुपये व एमएसवाई के अंतर्गत 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया।(Self Employment to 150 Youth) उन्होंने बताया कि निगम द्वारा गत फरवरी माह के दौरान 18 युवाओं को पशुपालन, 5 को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 12 लाख 70 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1 लाख 35 हजार रुपये अनुदान राशि है।

Read Also: Education Minister Kanwarpal News: राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में 13 करोड की लागत से चल रहे विकास कार्य : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

Read Also: व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में उचाना का राजीव विजयी Rajeev Wins Championship

Also Read : सरकार समझौते से पीछे हटी तो किसान आंदोलन: महेंद्र टिकैत Farmers Movement Of The Government Backs

Connect With Us: Twitter Facebook