Aaj Samaj (आज समाज),Jinavani Vidya Bharti Senior Secondary School,पानीपत : मंगलवार को जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में एएसआई ज्योति और एलसीडी रेनू के सानिध्य में स्कूल के छात्र व छात्राओं के लिए ‘आत्मरक्षा’ सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के कुछ तरीके और गुण बताएं जिससे बच्चा अपने आप को अकेला महसूस ना करें और उसे यह पता हो कि आने वाली किसी भी आकस्मिक घटना का मुझे किस प्रकार सामना करना है। स्कूल प्रधानाचार्य नीलम गक्खड़ ने इन दोनों अधिकारियों का स्कूल में आने पर आभार पर प्रकट किया और इस सेमिनार को स्कूल में आयोजित करने पर इनका धन्यवाद किया। इस सेमिनार में स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस सेमिनार से सभी बच्चों ने सीखा कि हम अपने आप को कभी अकेला महसूस ना करें अगर हमें अपनी आत्मरक्षा के सभी गुरों का ज्ञान है तो और बच्चों ने आत्मरक्षा के नियमों को जानकर बड़ा अच्छा लगा और उन्होंने भविष्य में अपनी स्वयं रक्षा करने का प्रण भी लिया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।