नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला खनन विभाग की टीम ने आज जिला में विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से रेत निकालते तीन वाहनों को जब्त किया।
कई स्थानों पर औचक निरीक्षण
यह जानकारी देते हुए जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि खनन विभाग की टीम ने आज सुबह कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली नांगल चौधरी क्षेत्र तथा दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोरियावास के क्षेत्र वहीं तीसरी ट्रैक्टर ट्रॉली देवास गांव महेंद्रगढ़ सदर थाना क्षेत्र के तहत पकड़ी गई।
अवैध खनन के खिलाफ अभियान
उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम पुलिस के सहयोग से लगातार जिला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं किसी भी सूरत में जिला में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। विभाग को जहां भी सूचना मिलती है तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये
ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित
ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण
ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक