Seema to be sealed due to increase in cases of corona infection in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण सील होंगी सीमांए

0
275

 नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा मेंएकाएक कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे थे। भीलवाड़ा हॉट स्पॉट के रूप मे ंउभर रहा था। राजस्थान सरकार ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए सीमाएं सील की और वहांपर एहितियाती सभी कदम उठाते हुए कोरोना को कंट्रोल कर लिया। लेकिन राजस्थान में अब भी अन्य स्थानों पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कहा कि वह कोरोना वायरस मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए राज्य की सीमाओं को सील किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट भी इसके लिए परमिट जारी करेंगे। हालांकि राज्य में अब तक 75 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट केअ नुसार 369 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11245 पहुंच गई। मगर इनमें अब तक 8182 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं जो 74.25 प्रतिशत हैं। ठीक हुए मरीजों में 7 779 को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। अब राज्य में 2587 सक्रिय मरीज है। मरने वालों की संख्या 255 हो गई है। बता दें कि राजस्थान के जयपुर में सबसे अधिक मामले 2321 सामने आए हैं। सबसे कम सात मामले बूंदी जिले में हैं। बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ, जैसलमेर एवं झालावाड़जिलों में अब तक एक भी मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी जयपुर में सर्वाधिक 117 हैं।