आज समाज, नई दिल्ली : Seema Haider News: अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। सीमा को अपनी बहन मानने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि सीमा सचिन मीणा ने एक प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है। उनके घर धन लक्ष्मी का आगमन हुआ है। दोनों सुरक्षित हैं। नामकरण के लिए हम लोगों से सजेशन लेंगे। बता दें कि सीमा पहले ही 4 बच्चों की मां हैं।

पहले से हैं ये चार बच्चे

फरहान अली → राज (8 साल)
फरवा → प्रियंका (6 साल)
फरिहा बतूल → मुन्नी (4 साल)
फरहा → परी (3 साल)
सीमा ने हाल ही में एक वीडियो में बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। वीडियो में सीमा ने प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सचिन को दिखाया था, जिसे देखकर सचिन खुशी से झूम उठे थे।
सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में खुशी-खुशी रह रही हैं। उनकी लव स्टोरी और अब नन्हीं परी के आने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

एक गेम के जरिये शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की शुरुआत पबजी (PUBG) गेम से हुई थी। गेमिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा अपने पहले पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आ गईं और पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।