नई दिल्ली। पहले हैदराबाद रेप-हत्या कांड उसके बाद उन्नाव की रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया जाना लगातार इस तरह की खबरे न्यूज चैनलों और अखबारों की हेडलाइन बनी हुई है। उन्नाव की रेप पीड़िता के लिए दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही एक महिला इतनी दुखी हुई और उन्माद में आ गई कि अपनी ही छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने लगी। हालांकि पुलिस सर्तक थी और उसने महिला को हिरासत में ले लिया। बच्ची को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया गया।