Ram Leela Club : विकास मंच के कार्यों को देखते राम लीला क्लब ने किया सम्मानित

0
462
Ram Leela Club
Ram Leela Club

राज चौधरी, पठानकोट :

Ram Leela Club : जिला पठानकोट में इस साल राम लीला का मंचन बहुत जोश से हो रहा है। मीरथल के युवा संगठन और गुड़ा के बाल राम लीला क्लब में लोगो के भारी इक्ठ को संबोधित करते हुए प्रभु राम का गुणगान और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करने का आग्रह किया। भारी संख्या में नारी शक्ति और बच्चे भी उपस्थित रहे। मीरथल में क्लब की स्टेज का संचालन करते हुए सतीदर सिंह मीरथल ने पठानकोट विकास मंच के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल रामपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया कि हम सब हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।अनिल रामपाल, नरेंद्र काला ,डा पुनीत शर्मा ने सभी को विजय दशमी की मुबारकबाद दी।इस अवसर पर गणेश सरपंच, गोपाल शर्मा ,काका ,सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।

Also Read  : Him Shikha School : भारत विकास परिषद् ने हिम शिखा स्कूल में गुरुवंदन, छात्र अभिनंदन कार्यकर्म अयोजित किया

Connect Us : FaceBook