नई दिल्ली। दिल्ली में एक समय कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन कई प्रयासों को करने के बाद कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब फिर से दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का सबब बन रहेहैं। चूंकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्दि हो रही है इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टेस्ट की संख्या दोगुनी करने को कहा है। सीएम केजरीवाल नेकहा कि दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हैऔर हम पूरी तरह से तैयार भी है। लेकिन कुछ दिनों मेंकोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। जिसे देखते हुए निर्देश दिया है कि आने वाले दिनों में टेस्ट की संख्या दोगुनी हो जाएगी। बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के चलते आपात बैठक बुलाई थाी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1,544 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह पहली बार है जब एक महीने से ज्यादा समय में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हों।