Seedhi Piss Case: सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत के पैर धोए, आरती उतारी व माफी मांगी

0
353
Seedhi Piss Case
भोपाल में सीएम हाउस में पेशाब कांड के पीड़ित दशमत के पैर धुलाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

Aaj Samaj (आज समाज), Seedhi Piss Case, भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक से माफी मांगी है। इतना ही नहीं सीएम ने पीड़ित के पैर धोए, उसकी आरती उतारी और माथे पर तिलक भी लगाया। दरअसल, दशमत रावत और उसका परिवार आज मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचा था। तभी सीएम युवक को खुद अंदर ले गए, कुर्सी पर बिठाया, उसकी आरती उतारी और पैर धोए व माफी मांगी।

यह है मामला

दशमत रावत के साथ हुए पेशाब कांड का मामला मंगलवार रात को सीधी का है। प्रवेश शुक्ला नाम के एक शख्स ने दशमत पर पेशाब कर दिया था। इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसके बाद प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया और कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोपी को जेल भिजवाने के बाद उसपर एनएसए लगाया गया है। बुलडोजर से बुधवार को उसका घर भी ढहा दिया गया है।प्रवेश के घर के अवैध हिस्से को बुलडोजर से ढहा भी दिया गया है।

  • बीजेपी वर्कर प्रवेश शुक्ला ने दशमत पर किया था पेशाब
  • गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा, एनएसए लगाया, घर ढहाया
Seedhi Piss Case
पीड़ित दशमत रावत पर मंगलवार देर रात पेशाब करता आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला।

घटना से बेहद दुखी, आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान : सीएम

सीएम शिवराज ने दशमत को शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा, इस घटना से मैं दुखी हूं और आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं। शिवराज ने घटना का पता चलने के बाद कहा था कि आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए। सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे।

दशमत से मुख्यमंत्री बोले- सुदामा, तुम अब मेरे दोस्त

मुख्यमंत्री शिवराज ने दशमत को सुदामा कहा। उन्होंने कहा, दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो। सीएम ने दशमत से कई विषयों पर चर्चा भी की। उन्होंने उससे पूछा, क्या करते हो? घर चलाने का क्या साधन हैं? कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? यह भी पूछा कि बेटी को लक्ष्मी और पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री ने उसे कहा कि बेटी को पढ़ाना है। आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है आरोपी

आरोपी प्रवेश का घर तोड़ने जब जेसीबी कल पहुंची तो देखकर आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गईं। सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि घर का करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ढहाया गया है। आरोपी प्रवेश सीधी जिले से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। केदारनाथ शुक्ला ने कहा, ‘प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। उसे जानता हूं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.