7 दिन तक दुकानें बंद करने का लिया फैसला, अनिश्चतकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नए सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने 1 सप्ताह तक दुकानें बंद करने का फैसला किया है। बीज विक्रेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया तो वह अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बीज विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर तालाबंदी कर दी।
उन्होंने नए एक्ट को व्यापारी और किसान विरोधी करार दिया है। प्रदेश सीड्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष पाल सिंह धालीवाल ने कहा कि हमने सरकार से कई बार बातचीत करने की कोशिश की, मगर हर बार निराशा मिली। व्यापारियों के साथ किसान भी प्रभावित होंगे। देशभर की बड़ी बीज व पेस्टीसाइड कंपनियों ने उनको प्रदेश में सप्लाई बंद करने का आश्वासन दिया है।
कुरुक्षेत्र के सैनी समाज सभा भवन में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक
दरअसल, रविवार को बीज उत्पादक, पेस्टिसाइड्स निर्माताओं व विक्रेताओं का सैनी समाज सभा भवन में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें 5 हजार से ज्यादा कारोबारियों ने हिस्सा लिया। यहां फैसला लिया गया कि सोमवार से सरकार को 7 दिन तक दुकानें बंद रखकर अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा सकता है।
23 सदस्यीय संघर्ष समिति की गठित
विक्रेताओं ने 23 सदस्यीय संघर्ष समिति गठित की है, जो आंदोलन को दिशा देने के साथ सरकार से अंतिम बातचीत का रास्ता भी तय करेगी। अगर 7 दिन बाद भी सरकार उनकी बात पर अमल नहीं करती तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी। गेहूं कटाई के बाद बीज और दवाओं की आपूर्ति ठप होने से खेतों में बुआई रुक जाएगी।
ये भी पढ़ें : पंचकूला में पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी