चुनावों के मद्देनजर हरियाणा सीमा पर सुरक्षा कड़ी, सीसीटीवी कैमरे, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त Security Tightened On Haryana Border

0
537
Security Tightened On Haryana Border

Security Tightened On Haryana Border 

इशिका ठाकुर, करनाल:

Security Tightened On Haryana Border : यूपी चुनावों के मद्देनजर हरियाणा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव के दृष्टिद्दगत बॉर्डर एरियाज में शराब की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है, जिससे कि हरियाणा के किसी भी क्षेत्र से यूपी में शराब अवैध रूप से ना प्रवेश कर पाये।

शराब ठेकेदारों से हो चुकी बैठक

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगते जिलों शामली और सहारनपुर के पुलिस अधिकारियों व शराब ठेकेदारों से मीटिंग हो गई है। शराब ठेकेदारों को विशेष ध्यान रखना होगा कि पेटी में कोई भी व्यक्ति शराब ना ले जाना पाये , इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।(Security Tightened On Haryana Border)

हिदायतों का करना होगा पालन: एसपी

एसपी ने कहा कि अगले करीब डेढ महीने तक हमें इन हिदायतों का पालन करना होगा। इसके लिए सभी डिस्टलरीज पर 24 घंटे डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये जाएंगे ताकि वे वहां से आने-जाने वाली प्रत्येक वस्तु पर निगाह रख सके, स्टॉक व प्रोडक्शन रजिस्टर को चेक कर सके। (Security Tightened On Haryana Border ) इसके लिए सभी फैक्ट्री मालिकों को प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करना होगा। इसके साथ ही होल सेलर्स के स्टॉक की वैरिफिकेशन की जाएगी। इसके अलावा ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी और अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी, जोकि समय-समय पर इनकी जांच करेगी।

ठेकेदार स्टाक में रखें कम से कम शराब

शराब से जुड़े ठेकेदार व अन्य लोगों को अपने स्टॉक में कम से कम शराब रखने के लिए भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कहा कि  उक्त चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हरियाणा के साथ लगते जिलों की बड़ी जिम्मेदारी है कि शराब तस्करी जैसी कोई भी गैर कानूनी गतिविधि न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा नाके लगाए जाएंगे, चैकिंग के लिए ड्यूटी मैजिस्टे्रट की नियुक्ति हो और कारखानों से निकलने वाली शराब की भी चैकिंग की जाएगी।

नाकों पर की जाएगी चेकिंग

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिद्दगत शामली व सहारनपुर जिलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा चुकी है। यूपी बॉर्डर पर करनाल की ओर से पुलिस नाके लगाए है और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए जा रहे हैं। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के अतिरिक्त डीईटीसी कार्यालय के निरीक्षक भी नाकों पर जाकर चैकिंग का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त मंगलौरा और शेरगढ़ टापू दोनों नाकों पर सीसीटीवी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके लिए औचक रूप से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को चैक करेंगे।Security Tightened On Haryana Border

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य