NUH NEWS : राजस्थान और उत्तरप्रदेश की सीमा के नाकों पर सुरक्षा कड़ी : प्रदीप खत्री 

0
223
पुन्हाना के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप खत्री 
NUH NEWS (MANISH AHUJA)  प्रदेश में विधानसभा का बिगुल बजते ही पुलिस अधिकारी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गए हैं। हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे आयोग की तैयारी पुलिस नाकों पर व विशेष निगरानी रखी जा रही है। सीमावर्ती राज्यों से चुनाव में पैसा और शराब न आए, इसके लिए हर दिन वाहनों की गहनता से जांच होगी।
हरियाणा और राजस्थान पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हो चुकी है। उप्र पुलिस के साथ भी शीघ्र बैठक होगी।  पुन्हाना के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप खत्री  ने कहा  जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाने में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ जिला पलवल में भी आदर्श आचार संहिता भी  लागू हो गई है। कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने सीमा पर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। स्टेटिकल सर्विलांस टीमें पहले और अधिक सक्रिय हो गई हैं। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें निरंतर दबिश दे रही हैं। मेवात के तीन ओर राजस्थान उत्तरप्रदेश का क्षेत्र लगता है। राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के साथ नूंह जिला के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग तय हो गई हैं।
जिसमें एक दूसरे प्रदेश के पीओ एवं बेल जंपरों तथा पुलिस थानों दर्ज मुकदमों के आरोपितों की सूची आपस में प्रदान की जाएगी। आदान इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। नूंह जिला की साइबर सैल हर पोस्ट पर नजर रख रही हैं। लोगों से भी चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। जो भी अफवाह फैलाएगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों के बारे में संबंधित थाना पुलिस को समय से सूचना देने का आग्रह किया गया है।