गत दिवस गांव कुतियावाली में प्रचार के दौरान हुई थी ग्रामीणों से धक्का-मुक्की
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के गांव कुतियावाली में आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी व बेटे भव्य बिश्नोई सहित चुनाव प्रचार करने गए कुलदीप बिश्नोई पर ग्रामीणों ने गांव की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उनका विरोध कर दिया था। इस दौरान ग्रामीणों व कुलदीप बिश्नोई के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई थी। समय रहते कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत किया था। इस घटना को देखते हुए पुलिस प्रशानस ने कुलदीप बिश्नोई व आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। वहीं इस मामले को लेकर हिसार एसपी ने पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि वे खुद इस मामले पर नजर रखे हुए है। इसके अतिरिक्त अन्या उम्मीदवारों को भी अतिरिक्त सुरक्षा देने पर विचार किया जा रहा है। प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन हमेशा तैयार है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा। वहीं एसपी दीपक सहारण ने पुलिस प्रशासन को आदमपुर में विशेष निगरानी रखने की सलाह भी दी है।
आदमपुर के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य
वहीं घटना के बाद कुलदीप बिश्नोई गांव में हुई पंचायत में पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने अपनी और भव्य की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि आदमपुर के सभी लोग मेरे परिवार की तरह हैं, आप सभी भी मेरे परिवार के सदस्य हैं और परिवार में किसी तरह का अहंकार नहीं है। आपके परिवार में कुछ कलह है। लेकिन कोई कभी किसी के खिलाफ नहीं होता। विवाद होता है लेकिन टकराव अच्छी बात नहीं है। आज जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
यह भी पढ़ें : Kalka News : संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा