नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। केंद्र ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी एसपीजी सुरक्षा को वापस लिया जाएगा और उन्हें अब जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गांधी परिवार को अब सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब एसपीजी के जिम्मे गांधी परिवार की सुरक्षा नहीं होगी, बल्कि अब सीआरपीएफ पर ही इस परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी। इस निर्णय के बाद अब केवल पीएम मोदी के पास ही होगी एसपीजी सुरक्षा। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने सुरक्षा का आंकलन करने के बाद ही गांधी परिवार को मिली विशेष सुरक्षा को हटाने का निर्णय लिया है। बता दें कि राजीव गांधी की हत्या के बाद गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा मिली थी। सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटायी थी।