चोरी का प्रयास करते युवक को सुरक्षा गार्ड ने गोली मारी, मौत

0
346
Hotel Owner and Wife Murdered
Hotel Owner and Wife Murdered
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में लोहे की रॉड चोरी करने की कोशिश कर रहे एक 18 वर्षीय युवक पर सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली चलाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा गार्ड राजेंद्र (48) को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक लोहे की रॉड चुराने के इरादे से एनएसए कॉलोनी निवासी आशीष अपने दोस्त कुणाल (18) के साथ सीबीडी मैदान गया था, जहां दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना का काम चल रहा है।

लोहे की रॉड चुराने के इरादे से सीबीडी मैदान में गया था युवक

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. साथियासुंदरम ने बताया कि आनंद विहार थाने को आशीष को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी। उक्त घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल भी आई थी। कुणाल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह और पीडित लोहे की छड़ चोरी करने के लिए उस स्थान पर गए थे, तभी सुरक्षा गार्ड ने आशीष पर गोली चला दी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उपायुक्त ने बताया कि चिकित्सकों ने पीडित को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हमने आनंद विहार पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और पीडित पर गोली चलाने वाले सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आशीष के खिलाफ इस साल की शुरुआत में फर्श बाजार थाने में मादक पदार्थ रोधी अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन