गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज Security Guard Beating

आज समाज डिजिटल, जींद

Security Guard Beating: गांव निडाना के निकट बने प्लांट में गाड़ी घुसाने से मना करने पर कार सवारों ने सिक्योरिटी गार्ड की धुनाई कर डाली।(Security Guard Beating) जुलाना थाना पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

गांव निडानी निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव निडाना के निकट प्लांट पर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है। गत दिवस वह प्लांट के गेट पर तैनात था। उसी दौरान गांव निडाना निवासी अजय तेज रफ्तार से गाडी लेकर प्लांट में आया। जिस पर उसने अजय को रोकना चाहा, लेकिन वह बिना रूके प्लांट के अंदर चला गया। कुछ समय के बाद अजय गाडी लेकर वापस लौटा। अजय व उसके साथियों ने गाडी रोकने पर बेरहमी से पीटा, जिसमें उसे काफी चोटें आई। जुलाना थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर अजय, काला, अरुण, अजय व डिके के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Also: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, एमडीयू में 9 अप्रैल को छात्र मिलन समारोह आयोजित करेगा: Maharishi Dayanand University

Connect With Us : Twitter Facebook