श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देने की साजिश को सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। आतंकियों द्वारा विस्फोटक से भरी कार के द्वारा हमला करने की साजिश को नाकाम किया । सुरक्षाकर्मियों ने बाद में एहतियात के साथ कार को विस्फोट से उड़ा दिया। कार को उड़ाने का वीडियो भी सामने आया है। विस्फोटक को एक सफेद रंग की कार में रखकर लेजाया जा रहा था। इस कार में टूवीलर का नंबर लगा था। सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोकने पर कार रूकी नहीं। कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ”समय पर मिली जानकारी और पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।” एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाई जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली पड़ी हुई मिली।