Security forces surround three militants in Shopian, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलोंने तीन आतंकियों को ठेर किया

0
312

जम्मू। कोरोना महामारी ने दुनिया के देशों को परेशान कर रखा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में लाखों लोग हैं। लेकिन पाकिस्तान के आतंकियोंको केवल घुसपैठ से ही मतलब है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में के शोपियां जिले मेंतीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार रातभर सेही तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान में अबतक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहला आतंकी मंगलवार को उस समय मारा गया जब जिले के जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई इसके बाद दो आतंकवादी बुधवार को सुबह मुठभेड़ में मारे गए। जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले जैनपोरा के मेलहोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की 55 आरआर की संयुक्त टीम ने मेलहोरा क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी थी। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।इससे पहले सोमवार सुबह कुलगाम जिले के लोअर मुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। इनके कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।