Punjab News Update : सरहदी एरिया में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट

0
85
Punjab News Update : सरहदी एरिया में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट
Punjab News Update : सरहदी एरिया में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट

बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पिछले दिनों पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आतंकी हमले के इनपुट मिलने और गणतंत्र दिवस समारोह के मध्यनजर पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं। इसी के चलते पंजाब में बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की गई। इस साल की ये पहली बड़े स्तर की मीटिंग थी।

ये मीटिंग पंजाब के जालंधर में स्थित बीएसएफ मुख्यालय में हुई। पंजाब पुलिस के साथ साथ बीएसएफ की सहयोगी एजेंसियां भी मीटिंग में मौजूद रही। जालंधर में बीएसएफ मुख्यालय में बीएसएफ और सहयोगी संगठनों के बीच एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक में पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडीजीपी नीलाभ किशोर और पंजाब रेंज के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आईजी डा. अतुल फुलजेले ने एक दूसरे के साथ जानकारी साझा की और सुरक्षा को लेकर आगे की रूप रेखा बनाई।

इन मामलों पर की गई चर्चा

मीटिंग में मुख्य तौर पर साल 2024 में आई दिक्कतों का निपटारा और आने वाले दिनों में सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार मीटिंग में मुख्य तौर पर ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने, ड्रोन घुसपैठ के बढ़ते खतरे को संबोधित करने, सीमा सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और रक्षा की सेंकेंड लाइन में गहरी और मजबूत चेकिंग करने के प्रयासों को तेज करने पर चर्चा की गई। यह सहयोगात्मक प्रयास देश की सीमाओं की सुरक्षा और ड्रग तस्करी, ड्रोन खतरों और अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएफ और उसके सहयोगी संगठनों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

पाकिस्तान से होती है ड्रोन के माध्यम से तस्करी

ज्ञात रहे कि पिछले काफी लंबे समय से पाकिस्तान की तरफ से नशा व हथियार तस्करी का प्रयास किया जाता रहा है। पहले यह तस्करी जहां मानवों द्वारा की जाती थी वहीं अब इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जोकि बीएसएफ के लिए एक नई व गंभीर चुनौती बनकर उभर रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी : डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : पंजाब में औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर मंथन