अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी जब सुरक्षाबलों ने छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया। दरअसल मंगलवार को देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों को पकड़ने की तैयारी करने लगे इस बीच बुधवार तड़के आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ लगभग पांच घंटे तक चली जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया। अब वहां सर्च आपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमला किया। सोमवार को भी घाटी का माहौल खराब करने और दहशत फैलाने के लिए शोपियां में सेब लाद रहे ट्रक के चालक की हत्या की और मंगलवार शाम को पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा नहीं। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।
इस बीच शोपियां में ट्रक चालक की हत्या के बाद पुलिस ने 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि घटना में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें एक के पाकिस्तानी होने का शक है। बताते हैं कि दो आतंकी ट्रक के आगे और दो पीछे थे।ज्ञात हो कि शोपियां जिले के सिंधु सरमाल इलाके में आतंकियों ने सेब लाद रहे राजस्थान नंबर के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद ट्रक को आग लगा दी। आतंकियों ने बगीचे के मालिक की भी पिटाई की थी। चालक की शिनाख्त शरीफ खान के रूप में हुई थी। माना जा रहा है कि आतंकियों ने दहशत फैलाने के लिए हत्या की है। आतंकी नहीं चाहते हैं कि घाटी में हालात सामान्य हों। वह घाटी में डर और दहशत का माहौल बनाए रखना चाहते हैं जिससे किसी तरह का विकास और अमन वहां कायम न हो सके।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.