Security forces killed three terrorists, encounter in Srinagar: सुरक्षाबलोंने श्रीनगर में मारे तीन आतंकी, मुठभेड़ को मार गिराया

0
284

आतंकियों का जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह सफाया करने के लिए सेना और सुरक्षाबलों ने कमर कसी हुई है। इस क्रम में सुरक्षाबलोंने श्रीनगर में तीन आतंकियों को मार गिराया। सूचनाके अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके मेंजारी है और सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त रूप से चल रहे इस अभियान में जवानों ने मोार्चा संभाला हुआ है। दहशतगर्दों की तलाश जारी है। मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई है जिनकी पहचान कौनसर रियाज के रूप में की गई है। इस मुठभेड़ मेंदो जवान घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों से घिरा देखकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़शुरू हुई। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था।  पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि कश्मीर के तीन युवकों का एक संगठन पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में है। संगठन के तीनों युवकों की पहचान गुटलीबाग निवासी अर्शिद अहमद खान, गांदरबल निवासी माजिद रसूल और मोहम्मद आसिफ केरूप में हुई। यह तीनों पाकिस्तानी आतंकी फयाज खान के संपर्क में थे।