Security forces killed four terrorists hiding in trucks, conspiracy to terrorize Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपे चार आतंकियों को मार गिराया, जम्मू-कश्मीर को दहलानेकी थी साजिश

0
296

श्रीनगर। आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर को आतंकी साजिश का शिकार बनाया जाए और बड़ी घटना को अंजाम देकर दहलाया जाए। हालांकि हमारे सुरक्षाबल आतंकियोंकी कमर तोड़ने में लगे हैं। इस बीच कुछ आतंकी ट्रक में छुपकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले थे। इन चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। ट्रक में छुपे आतंकियोंनेपकड़े जाने के डर से भाग निकले थे लेकिन सुरक्षाबलों ने जम्मू के नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों को पकड़ने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे आतंकियों के साथ गोलाबारी शुरू हो गई। जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे आतंकियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलोंपर हमला कर दिया। नगरोटा और उधमपुर के टिल्टिंग क्षेत्र से किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है।