Massive Search Operation In Poonch, (आज समाज), श्रीनगर, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित लसाना के वन क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान जारी है। सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) इलाके में ज्वाइंट आपरेशन चला रहे हैं और आज अभियान का 10वां दिन है।
ये भी पढ़ें: J-K Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला स्थल पर पहुंची एनआईए की टीम
गोलीबारी के बाद 14 अप्रैल से चल रहा अभियान
14 अप्रैल को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी और इसके बाद 15 अप्रैल से वहां तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की थी जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी
सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी करके घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस बीच, सुरक्षा बलों ने जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग 144 पर सतर्कता बढ़ा दी है। राजौरी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अहमद दीन ने कहा, हम स्थानीय कारों व उनके लाइसेंस की गहन जांच कर रहे हैं। हम लोडेड ट्रक को आने नहीं दे रहे हैं क्योंकि इससे जाम लग सकता है। ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस और सेना भी हमारी मदद कर रही है।
अहमद दीन ने कहा, चौबीसों घंटे नाके लगे हुए हैं।
बारामूला में हथियार व गोला-बारूद बरामद
भारतीय सेना की चिनार कोर ने बीते कल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चिनार कोर ने ने बताया कि बरामद हथियारों में दो एके सीरीज राइफल, पांच मैगजीन, एक पिस्तौल, दस किलोग्राम आरसीआईईडी और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किए हैं। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
बुधवार को उरी में मारे गए थे दो दहशतगर्द
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आतंकियों को खत्म करने के लिए अभियान चलाया था। एलओसी के पास आतंकियों की हरकतों पर नजर रखी गई और सुबह करीब 3 बजे जब वे एलओसी पार कर गए तो सुरक्षा बलों ने दो घंटे तक लगातार गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घात लगाकर दो उरी में आतंकियों को ढेर कर दिया।
उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू
इस बीच ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ इलाके में एनकाउंटर चल रहा है और दहशतगर्दों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack Live: पीड़ितों के परिजनों से मिले अमित शाह, हमले वाली जगह बैसरन मैदान पहुंचे