- जूते में छिपा रखा था कोई स्प्रे
सांसद खगेन मुर्मू सदन में रख रहे थे अपनी बात
वारदात के समय बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू सदन में अपनी बात रख रहे थे। अफरा-तफरी के माहौल के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। आरोपी युवकों में से एक मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया और बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी युवकों ने जूते में कोई स्प्रे छिपा रखा था। उन्होंने यह स्प्रे निकालकर सदन के अंदर छिड़क दिया जिससे अंदर पीला धुआं फैल गया और पूरे सदन में हड़कंप मच गया।
सदन के बाहर दो अन्य लोग भी अरेस्ट : लोकसभा स्पीकर
कुछ सांसदों ने कहा कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को आश्वस्त किया कि अब चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, सदन के भीतर साधारण धुआं था और वारदात की प्रारंभिक जांच की जा रही है। ओम बिरला ने बताया कि सदन में कूदने वाले दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से सारी सामग्री बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो अन्य लोगों को दबोचा गया है।
संसद की सुरक्षा में गंभीर खामी नजर आ रही
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सदन में दो लोग कूद गए तब सुरक्षाकर्मी कहां थे। समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा, दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, हमें संसद की सुरक्षा में गंभीर खामी नजर आ रही है। इस तरह से तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है। हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है।
युवकों के हाथों में पदार्थ से निकल रहा था धुआं : खगेन मुर्मू
सांसद खगेन मुर्मू ने कहा, मैं स्पीच दे रहा था, तभी दाईं तरफ से आवाज आई तो मुझे पता चला कि कोई आ रहा है। सामने की तरफ से सांसद और सिक्योरिटी गार्ड पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने लगे। आरोपी युवक हाथ में कुछ लिए थे, जिससे धुआं निकल रहा था। सदन धुएं से भर गया। युवक सीधे स्पीकर की तरफ जा रहे थे। तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे। उस वक्त स्पीकर की कुर्सी पर राजेंद्र अग्रवाल बैठे थे।
बाहर पकड़े आरोपियों में एक महिला
बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए। बता दें कि खालिस्तान के प्रमुख गुरपतबंत सिंह पन्नू ने देश में हमलों की धमकी दी है।
पीएम मोदी सुबह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद पहुंचे थे
- MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ
- Worldwide Cyber Attack: दुनियाभर में साइबर अटैक में कम से कम हर 3 में से 1 व्यक्ति ने खोया निजी डाटा
Connect With Us: Twitter Facebook