Security agencies on alert after sensational revelations of terrorists: आतंकियों के सनसनीखेज खुलासों के बाद अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

0
335

लुधियाना/अमृतसर। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों से पूछताछ में हुए सनसनीखेज खुलासों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों से पूछताछ में मिली सूचना और खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में दीवाली या उससे पहले बड़े आतंकी धमाकों का खतरा प्रकट किया है। इस क्रम में, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अब तक नौ आतंकियों को काबू किया जा चुका है, जिनमें पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल सेल द्वारा हथियार लेकर आए पाकिस्तानी ड्रोन के मामले में काबू किया गया एक अन्य आतंकी शामिल है। इसके अलावा, गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे गहराई से पूछताछ जा रही है। इन संदिग्धों को गुरदासपुर सिटी पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। हालांकि मामले में पुलिस खुलासा करने से बच रही है।
वहीं पर, स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने पाकिस्तान से हथियार लेकर आए ड्रोन को नष्ट करने और हथियारों को ठिकाने लगाने के मामले में शुक्रवार को एक अन्य आतंकी को काबू किया है, जिसकी पहचान तरनतारन के रोमन दीप के रूप में हुई है। इसी के साथ ही पुलिस ने सीमा के साथ लगते गांव से करीब 1 दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जर्मनी से 10 लाख रुपए फंडिंग हुई
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकियों से हुआ है कि पंजाब में विस्फोट करने के लिए जर्मनी से 10 लाख रुपए की फंडिंग हो चुकी है। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार हेरोइन और हथियारों की खेप मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि आईएसआई और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक भारत में बारूद की खेप भेज रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले है कि पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी समर्थक दीवाली से पहले पंजाब में धमाके करने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी मामले में खुलकर नहीं बोल रहा।