चंडीगढ़। सेक्टर-19 सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे करीब 300 सरकारी व गैर सरकारी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम ‘न कोरोना और न भूख से मरने देंगे’ के सहयोग से एसोसिएशन समारोह आयोजित किया। कर्मचारियों के लिए लंच का इंतजाम भी किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसएसपी (ट्रैफिक) चंडीगढ़ शशांक आनंद मौजूद रहे। अतिथियों ने मौजूद कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्हें सेफ्टी किट के साथ फल भी वितरित किए। सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट राजीव मोदगिल ने बताया कि कोरोना के चलते उनका संगठन एक माह से रोज करीब 200 फूड पैकेट वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में एसोसिएशन ने शहर में सफाई और घरों से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। उनके मध्य मार्ग स्थित सेक्टर- 19 सनातन धर्म मंदिर के सामने एक भव्य कार्यक्रम करवााय गया। कार्यक्रम में सेक्टर-18 व 19 के करीब 300 कर्मचारियों का फूलों की बौछार कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन की ओर से सभी को फल भेंट किए गए। मोदगिल ने बताया कि अतिथियों ने समाज के प्रति कर्मचारियों की सेवा को लेकर धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनवार उल हक के साथ ही एसोसिएशन से वेद प्रकाश गुप्ता, महेश दीवान,राजेश बत्रा,अनिल जिंदल परमजीत सिंह,अजय शर्मा, हरनेक सिंह शेखों आदि मौजूद रहे।
———————
पंजाबी ढाबे वालों ने बांटे फल व खाद्य सामग्री
आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक के तहत पंजाबी रेस्टोरेंट की ओर से सोमवार को जरूरतमंद लोगों को खाने के अलावा केले, संतरे और अन्य सामान वितरित किया गया। इस दौरान एसडीएम नाजुक कुमार, समाज सेवी अनवार उलहक, आईटीवी नेटवर्क के मुख्य संपादक अजय शुक्ल के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे। आईएएस नाजुक कुमार ने पंजाबी रेस्टोरेंट के मालिक प्रवीन दुग्गल के कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुरे वक्त के दौर में गरीबों को जरूरत की चीजें देना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। पंजाबी रेस्टोरेंट के मालिक प्रवीन दुग्गल उर्फ विशु ने कहा कि वे आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम से प्रेरित होकर समाज सेवा में जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि आईटीवी की से और भी लोग जुड़ते जा रहे हैं। विशु ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जरूरतमंदों की सेवा का काम जारी रहेगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर पंजाबी ढाबे की ओर से जरूरतमंदों को नहाने व कपड़े धोने का साबुन, तेल, अंडर वीयर व टी-शर्ट भी दिए गए। इस दौरान लोगों को चाय और भोजन भी वितरित किया गया।
गरीबो को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा : ढिल्लों
जीरकपुर। आईटीवी नेटवर्क की मुहिम ‘न कोरोना न भूख से मरने देगें’ के साथ जुड़कर सोमवार को कांग्रेस नेता हरजीत सिंह मिंटा ने बलटाना में 200 प्रवासी परिवारो को सूखा राशन बांटा। कांग्रेस के हलका इंचार्ज व पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र ढिल्लों भी इस अवसर पर की मौजूद रहे। ढिल्लों ने ही राशन बांट कर इसकी श्ुारुआत की। उन्होंने कहा कि किसी को भी भूख नहीं रहने दिया जाएगा और बगैर भेदभाव के राशन मुहैया करवाया जाता रहेगा। ढिल्लों ने मिंटा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर करीब 200 प्रवासी गरीब व जरूरतमंद परिवार रह रहे थे जिन्हें राशन न मिलने की बात का उन्हें पता लगा। इसके बाद मिंटा की इस काम के लिए ड्यूटी लगाई गई। मिंटा ने फिर इन परिवारों के लिए राशन मुहैया करवाया। ढिल्लों ने कहा कि आईटीवी नेटवर्क की ने जो अभियान वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से लोग जुड़ते जा रहे हैं, जिससे ट्राईसिटी के हजारों लोगों को भोजन मिल रहा है। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी प्रदेश में जरूरतमंदो के लिए अभियान चलाकर राशन की किटे भेज रहे हैं तांकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और उनके घर में चुल्हा जलता रहे। इस मौके पर बुद्ध राम धीमान के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।