नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिलाधीश डॉ. जयकृष्ण आभीर ने पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण करवाने के लिए मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की है।
शांति बनाने के लिए धारा 144 लागू की
आदेशों में स्पष्ट किया है कि मतगणना केन्द्रों पर मतगणना के दिन चुनाव उम्मीदवारों, अधिकृत एजेंटों व अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अनावश्यक भीड़ ना हो इसके लिए मतगणना केंद्रो पर व आस-पास कानून व्यवस्था एवं शांति बनाने के लिए धारा 144 लागू की है। मतगणना के दिन मतगणना केंद्रो पर चुनाव उम्मीदवारों अधिकृत एजेंटों अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अनावश्यक भीड ना हो इसलिए जिला महेंद्रगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित किये गये मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि के क्षेत्र में 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध लगाया है। यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर जो कि अपनी डयूटी पर तैनात रहेंगे उन पर पर लागू नहीं होंगे।
ये भी पढ़े: संविधान की रक्षा के लिए समता, एकता और अखंडता जरूरी है: सीताराम यादव