Secretary Shailja Gupta : बच्चों में कानूनी जागरूकता व साक्षरता फैलाने के लिए लीगल लिटरेसी क्लब बेहद ही उपयोगी : शैलजा गुप्ता

0
260
छात्रों से बात करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।
छात्रों से बात करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), Secretary Shailja Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ व कनीना में लीगल लिटरेसी क्लब का निरीक्षण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शैलजा गुप्ता ने कहा कि बच्चों में कानूनी जागरूकता व साक्षरता फैलाने के लिए लीगल लिटरेसी क्लब बेहद ही उपयोगी हो रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी देने के लिए लीगल लिट्रेसी क्लब का गठन किया गया है। इसके माध्यम से छात्र कानून की जानकारी ले रहे हैं। क्लब में छात्र के अधिकार, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, गुड और बैड टच जानकारी दी जाती है।

इस अवसर पर महेंद्रगढ़ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अश्वनी कुमार व लीगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज इंदरजीत सिंह, कनीना प्रिंसिपल सुनील व लीगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज ममता के अलावा अध्यापकगण मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook