गुरदासपुर : पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने गुरदासपुर जिले की मंडियो में धान की खरीद का लिया जायजा

0
506
गगन बावा, गुरदासपुर :
रवि भगत सचिव पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा गुरदासपुर जिले में धान के खरीद प्रबंधकों का जायजा लिया गया और खरीद एजेंसियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान डीसी मुहम्मद इश्फाक, एडीसी जनरल राहुल, एसडीएम दीनानगर इनायत, एसडीएम बटाला शाइरी भंडारी, चेयरमैन सुच्चा सिंह राम नगर, कुलजीत सिंह जिला मंडी अधिकारी, बलदेव सिंह एक्सियन मंडी बोर्ड, संजय कुमार जिला फूट व सप्लाई कंट्रोलर गुरदासपुर भी उनके साथ थे।
सचिव रवि भगत ने मंडियोँ मे बारदाने की उपलब्धता संबंधी जिला फूड सप्लाई व कंट्रोलर विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से काह कि किसानों से खरीदी फसल संबंधी जानकारी तुरंत अनाज खरीद पोर्टल पर दर्ज की जाए ताकि किसानों को समय पर पैसों की अदायगी की जा सकी।उन्होंने जिला गुरदासपुर में किसानों की जमीन रिकार्ड इंदराज करने संबंधी भी जानकारी ली और पाया कि इंदराज किए अनुसार ही मंडियों में काम चल रहा है। इससे पहले उन्होंने दाना मंडी गुरदासपुर, धारीवाल और बटाला का दौरा किया और मंडियों में किए गए प्रबंधकों पर तसल्ली व्यक्त की। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत करते हुए खरीद प्रबंधकों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि पंजाब सरकार द्वारा फसल का एक एक दाना खरीद किया जाएगा।
डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि जिले में धान की खरीद निर्विघ्न चल रही है। जिले में आठ अक्टूबर तक किसानों के खातों में 34 लाख 77 हजार रुपये की अदायगी की जा चुकी है। वहीं आठ अक्टूबर तक जिले की मंडियों में 15121 मीट्रिक टन धान की आमद में से 11 हजार 352 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से पनग्रेन ने 4124, मार्कफैड ने 3049, पनसप ने 2157, वेयर हाउस ने 1232 और ट्रेडर्ज द्वारा 790 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।