कृषिमंत्री के आदेश की अवहेलना करने पर की गई कार्रवाई
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे गन्नौर की मार्केट कमेटी के सचिव को कृषिमंत्री के आदेशों की अवहेलना करना महंगा पड़ गया। मार्केट कमेटी सचिव दीपक सिहाग को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा दीपक सिहाग पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं, जिनकी जांच अब और तेज होने की संभावना है। दीपक सिहाग को पंचकूला स्थित सीएम ईओ, आई आई एसएम बोर्ड के कार्यालय में अटैच किया गया है। उन्हें सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है।
यह है मामला
दरअसल पुरानी अनाज मंडी में स्थित श्री चंद प्रमोद जैन नामक फर्म नई अनाज मंडी में दुकान प्राप्त करने में विफल रही थी। क्योंकि वह निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती थी। आरोप है कि फर्म के मालिक गौरव जैन ने कृषि मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उनके पक्ष में दुकान आवंटित कराने की सिफारिश करवाई थी। इस सिफारिश के तहत, मार्केट कमेटी के सचिव दीपक सिहाग को यह लिखकर देना था कि फर्म को दुकान आवंटित की जाए। हालांकि, सिहाग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
दुकान आवंटन के बदले में पैसों की डिमांड करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, इस इनकार के बाद मामला और बढ़ गया। यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान सिहाग कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए थे, और वापस आने के बाद भी उन्होंने मंत्री की सिफारिश के अनुसार लिखकर नहीं दिया। इसके बाद गौरव जैन ने मंत्री को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सचिव दीपक सिहाग दुकान आवंटन के बदले में पैसों की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : राजीव जेटली बने हरियाणा के सीएम नायब सैनी के मीडिया एडवाइजर