भिवानी: सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित

0
501

सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा का
परिणाम घोषित
आज समाज डिजिटल, भिवानी:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को कराया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी-अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 84.80 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,697 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3,135 उत्तीर्ण हुए व 562 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 2,196 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1,829 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 83.29 रही तथा 1,501 प्रविष्ट छात्राओं में से 1,306 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 87.01 रही। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी-अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 55.18 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 2,787 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,538 उत्तीर्ण हुए व 1,249 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,523 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1,364 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 54.06 रही तथा 264 प्रविष्ट छात्राओं मे से 174 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 65.91 रही। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसी प्रकार सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम 64.06 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 2,120 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,358 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 762 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 1,333 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 826 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 61.97 रही तथा 787 प्रविष्ट छात्राओं में से 532 पास हुर्इं, जिनकी पास प्रतिशतता 67.60 रही। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम 45.71 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1,398 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 639 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 759 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1,194 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 546 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 45.73 रही तथा 203 प्रविष्ट छात्राओं मे से 92 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 45.32 रही।